dostee karate naheen dostee ho jaatee hai

Title:dostee karate naheen dostee ho jaatee hai Movie:Aarzoo Singer:Chorus, Alka Yagnik Music:Anu Malik Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


दोस्ती करते नहीं दोस्ती हो जाती है
दोस्ती बढ़ जाए तो आशिक़ी बन जाती है
आशिक़ी बढ़ जाए तो बन्दगी बन जाती है

होंठों के ऊपर रुकती नहीं पलकों के पीछे छुपती नहीं
लगती नहीं ये दिल की लगी लग जाए तो फिर बुझती नहीं
कैसा नशा है इस प्यार का दिल जिससे मदहोश हो जाते हैं
कुछ लोग गाते हैं झूमके कुछ लोग ख़ामोश हो जाते हैं
ये ख़ामोशी इक दिन शायरी बन जाती है
दोस्ती करते नहीं ...

चलते हैं जादू यूं प्यार के सब लोग हैरान हो जाते हैं
जो प्यार करते हैं कहते नहीं चुपके से क़ुर्बां हो जाते हैं
दिल में किसी की रहती है याद होंठों पे रहता है कोई नाम
क़ुर्बान जाएं इस प्यार में इस प्यार को हम सबका सलाम
प्यार की पहली नज़र आखरी बन जाती है
दोस्ती करते नहीं ...

प्यार की ये मौत भी ज़िंदगी बन जाती है