-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dukh jo die hain duniyaa ne main jaanoon yaa too jaane
Title:dukh jo die hain duniyaa ne main jaanoon yaa too jaane Movie:Naach Ghar Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:N Dutta Lyricist:Sahir Ludhianvi
दुख जो दिए हैं दुनिया ने मैं जानूँ या तू जाने
हम जैसे निर्धन दुनिया में आए क्यों
उससे ही पूछे कोई उसने बनाए क्यों
ग़म अपने सुख बेगाने मैं जानूँ या तू जाने
रस्ता ही आँगन रस्ता ही घर है
कहाँ-कहाँ भटके किसको ख़बर है
फ़रियादें हैं या गाने मैं जानूँ या तू जाने
औरों के दुमहले और रंग-रलियाँ
हमको मिली हैं अंधियारी गलियाँ
बरबादी के अफ़साने मैं जानूँ या तू जाने
दुख जो दिए हैं ...