dukh se bharaa huaa hai dil

Title:dukh se bharaa huaa hai dil Movie:Jaan Pehchaan Singer:Shankar Dasgupta Music:Khemchand Prakash Lyricist:Shakeel Badayuni

English Text
देवलिपि


दुःख से भरा हुआ है दिल
जीने में कुछ मज़ा नहीं
टूट गये सब आसरे
अब कोई आसरा नहीं
दुःख से भरा हुआ है दिल

दर्द से दिल निढाल है
आज ये अपना हाल है
रूठी हुई है ज़िंदगी
मौत का भी पता नहीं
दुःख से भरा हुआ है दिल

बिगड़े हुए नसीब ने
लूट लिया चमन मेरा
हाय! ख़िज़ा तू ग़म न कर
तेरी कोई खता नहीं
दुःख से भरा हुआ है दिल ...