-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
duniyaa badal gaee
Title:duniyaa badal gaee Movie:Babul Singer:Talat Mehmood, Shamshad Begum Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni
स:
दुनिया बदल गई, मेरी दुनिया बदल गई,
दुनिया बदल गई
टुकड़े हुए हैं दिल के कली दिल की जल गई
त:
दुनिया बदल गई, मेरी दुनिया बदल गई,
दुनिया बदल गई
ऐसी चली हवा कि ख़ुशी दुख में ढल गई
स:
दिल ख़ाक हो गया ये किसी को ख़बर नहीं - २
सब ये समझ रहें हैं कि अरमाँ निकल गई
दुनिया बदल गई
त:
बर्बाद हो गया मेरी उम्मीद का चमन - २
जिस डाल पर किया था बसेरा वो जल गई
दुनिया बदल गई