-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:duniyaa badal rahee hai aansoo bahaane waale Movie:Badal Singer:Lata Mangeshkar Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
दुनिया बदल रही है आँसू बहाने वाले
आँसू बहाने वाले
तूफ़ान आँसुओं का पलकों में अब छुपा ले
आँसू बहाने वाले
( दिल मेरा तुझ से बोले
आँसू बना ले शोले ) -२
उम्मीद की किरण से ये दिल का दाग़ धो ले
इन ग़म की आँधियों में मन के दिये जला ले
आँसू बहाने वाले
तूफ़ान आँसुओं का पलकों में अब छुपा ले
आँसू बहाने वाले
( अब दूर कर अंधेरा
चमकेगा फिर सवेरा ) -२
तुझसे नज़र मिला कर भर आया दिल भी मेरा
उजड़ी जवानियों से बिगड़ी को तू बना ले
आँसू बहाने वाले
तूफ़ान आँसुओं का पलकों में अब छुपा ले
आँसू बहाने वाले
( तू भी तो अब बदल जा
ये वक़्त है सम्भल जा ) -२
रोकेगा कौन तुझको एक तीर बन के चल जा
मैं दिल का साज़ छेड़ूँ तू सुख के गीत गा ले
आँसू बहाने वाले
तूफ़ान आँसुओं का पलकों में अब छुपा ले
आँसू बहाने वाले