-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
duniyaa hai isee kaa naam kaheen shaadee kaheen barabaadee
Title:duniyaa hai isee kaa naam kaheen shaadee kaheen barabaadee Movie:Sohni Mahiwal Singer:Mohammad Rafi Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni
दुनिया है इसी का नाम
कहीं शादी कहीं बरबादी -२
कभी सुबह कभी है शाम
कहीं शादी कहीं बरबादी
नग़्मा है कहीं शहनाई का
मातम है कहीं तनहाई का
कोई ज़हर पिए कोई जाम हो रे
कोई ज़हर पिए कोई जाम
दुनिया है इसी का ...
तुम गैर से नाता जोड़ चले
और मुझको तड़पता छोड़ चले
सोचा ना मेरा अंजाम रे
सोचा ना मेरा अंजाम
दुनिया है इसी का ...
हो तुमको मुबारक दुनिया नई
कर लेना हमें भी याद कभी -२
तुम शाद हो हम नाकाम रे
तुम शाद हो हम नाकाम
दुनिया है इसी का ...