duniyaa ke saare gamon se begaanaa ho main hoon mastaanaa

Title:duniyaa ke saare gamon se begaanaa ho main hoon mastaanaa Movie:Mastaanaa Singer:Mohammad Rafi Music:Madan Mohan Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


दुनिया के सारे ग़मों से बेगाना
हो मैं हूँ मस्ताना -२

जीता हूँ दुनिया में अपनी ख़ुशी से
ना दुश्मन किसी का ना उल्फ़त किसी से -२
दिन-रात मेरा यही है तराना
हो मैं हूँ मस्ताना ...

नाशाद हूँ मैं दिलशाद हूँ मैं
दुनिया के झगड़ों से आज़ाद हूँ मैं -२
ये सारा जहाँ है मेरा आशियाना
हो मैं हूँ मस्ताना ...

जीना या मरना हँसना-रोना
होता रहेगा हो कुछ है होना -२
खाएंगे हम और कमाए ज़माना
हो मैं हूँ मस्ताना ...