-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
duniyaa men mohabbat vaalon kee taqadeer badalatee rahatee hai
Title:duniyaa men mohabbat vaalon kee taqadeer badalatee rahatee hai Movie:Pyar Kiya To Darna Kya Singer:Asha Bhonsle Music:Ravi Lyricist:Shakeel Badayuni
दुनिया में मोहब्बत वालों की तक़दीर बदलती रहती है -२
शीशा तो वही रहता है मगर तस्वीर बदलती रहती है
दुनिया में मोहब्बत ...
खोए थे ख़ुशी के ख़्वाब में हम
जब आँख खुली कुछ भी ना रहा -२
उल्फ़त के सुनहरे ख़्वाबों की ताबीर बदलती रहती है
शीशा तो वही ...
दुनिया है ये वो दुनिया जिसमें
एक दर्द मिटे एक दर्द मिले -२
क़ैदी तो वही रहता है मगर ज़ंजीर बदलती रहती है
शीशा तो वही ...
हम तो ये दुआएँ करते थे
आबाद रहे दुनिया अपनी -२
लेकिन ये हमें मालूम न था तासीर बदलती रहती है
शीशा तो वही ...