-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
duniyaa se dil lagaa kar duniyaa se kyaa milegaa
Title:duniyaa se dil lagaa kar duniyaa se kyaa milegaa Movie:Tareef us Khuda Ki (Non-Film) Singer:Jagjit Singh Music:unknown Lyricist:unknown
दुनिया से दिल लगा कर दुनिया से क्या मिलेगा
याद-ए-ख़ुदा किये जा, तुझ को ख़ुदा मिलेगा
दौलत हो या हुकूमत, ताक़त हो या जवनी
हर चीज़ मिटने वाली, हर चीज़ आनी-जानी
ये सब गुरुर एक दिन मिट्टी में जा मिलेगा
याद-ए-ख़ुदा किये जा, तुझ को ख़ुदा मिलेगा
आता नहीं पलट कर गुज़रा हुआ ज़माना
क्या ख़ाब का भरोसा, क्या मौत का थिकाना
ये ज़िंदगी गँवा कर क्या फ़ायद मिलेगा
याद-ए-ख़ुदा किये जा, तुझ को ख़ुदा मिलेगा