-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
duniyaa to yaar hai gazab tamaashaa
Title:duniyaa to yaar hai gazab tamaashaa Movie:Ghazab Tamaashaa Singer:Kumar Sanu Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer
दुनिया तो यार है गज़ब तमाशा
ग़म है कहीं तो कहीं है ख़ुशी
आशा कभी तो कभी है निराशा
आँसू कहीं तो कहीं पे हँसी
दो तीन चार रहना ज़रा होशियार
बच के जी
कोई आए कोई जाए कोई रोए कोई गाए
कब क्या हो वहाँ किसे पता
बड़े बड़े महलों में रहते हैं छोटे दिलवाले
गोरा गोरा देखो ज़रा तन इनका मन के हैं काले
दिल बड़ा रखता है जो हाँ बड़ा इन्सान है वो
ज़िन्दगी दो घड़ी मुस्कराओ जी
पाँच छः सात मानो भाई मेरी बात
बच के जी ...
चलती कहीं तलवार कहीं चलती है गोली
भूल गए हैं लोग यहाँ प्यार की बोली
हाँ साथ न दौलत जाए नेकी सबके काम आए
दुश्मनी छोड़ दो दिल लगाओ जी
आठ नौ दस इतना ही सोचो बस
बच के जी ...