duniyaa vaalon raam-seetaa kee galee-galee seetaa roe

Title:duniyaa vaalon raam-seetaa kee galee-galee seetaa roe Movie:Chhalia Singer:Mohammad Rafi Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Qamar Jalalabadi

English Text
देवलिपि


दुनिया वालों राम-सीता की नई कहानी सुन लो
वाल्मीक से ख़ूब सुनी अब मेरी ज़ुबानी सुन लो

गली-गली सीता रोए आज मेरे देश में
सीता देखी राम देखा आज नए भेष में

तुमने नाम सुना सीता का मैं उसे देख आया हूँ
ओ धर्म के ठेकेदारों मैं एक नई रामायण लाया हूँ
वो सीता थी रामायण की जीती जागती
रूठे राम से जो खोया प्यार माँगती
गली-गली सीता रोए ...

राम की लीला देख चुके कोई उसकी लीला जाने ना
राम यहाँ सीता यहाँ पर कोई पहचाने ना
आगे बढ़ के देख दीवाने तू ही इनका राम है
इसके दिल को चीर के देख लिया तेरा नाम है
गली-गली सीता रोए ...

धरती फटी सीता छुपी कहीं नज़र आये ना
ये वो सीता है कि जिसे धरती भी छुपाये ना
ये भी सीता वो भी सीता फ़र्क देखो भाग में
वो आग से लौट आई ये है अभी आग में
गली-गली सीता रोए ...

बहन जिस भाई की है वो भी ख़फ़ा हो गया
माँ ये किसी लाल की है वो भी जुदा हो गया
जनक सीता छोड़ दे तो कहाँ जाए जानकी
माँ इसे पहचान के भी फिर नहीं पहचानती
गली-गली सीता रोए ...

क्यों भरोसा नहीं इसपे क्या ये प्यार झूठा है
बोलो-बोलो आँसुओं का क्या ये हार झूठा है
इसकी कथा झूठी है तो झूठा भगवान है
झूठी है रामायण सारी और झूठा राम है
धर्म झूठा प्रेम झूठा झूठा हिन्दुस्तान है
देवियों पे दोष लगे आज मेरे देश में
सीता तो है राम नहीं आज मेरे देश में
गली-गली सीता रोए ...