-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dushman naa kare dost ne barason puraanaa ye yaaraanaa
Title:dushman naa kare dost ne barason puraanaa ye yaaraanaa Movie:Heraa Pheri Singer:Kishore Kumar Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Anjaan
दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है
कि दोस्ती के नाम को बदनाम किया है
बरसों पुराना ये याराना एक पल में क्यों टूटा
यार मेरे तू ऐसे रूठा ( जैसे मेरा रब रूठा ) -२
बरसों पुराना ...
तेरा जहाँ भी गिरा पसीना मैने ख़ून बहाया
तेरा लहू बना क्यों पानी ये कैसा दिन आया
वो तेरी दोस्ती थी मेरी ज़िन्दगी
बनके पुजारी प्यार में तूने प्यार का मंदिर लूटा
जैसे मेरा रब रूठा
बरसों पुराना ...
लहरों पर ज्यों गिरे लकीरें टूटी क़स्में सारी
रेत की इक दीवार थी मेरे यार की झूठी यारी
ये सितम क्या हुआ क्या लगी बद्दुआ
जिस्म से जैसे जान जुदा हो साथ तेरा यूँ छूटा
जैसे मेरा रब रूठा
बरसों पुराना ...