dushmanon ne to dushmanee kee hai

Title:dushmanon ne to dushmanee kee hai Movie:Saathi Singer:Kumar Sanu, Anwar Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Surendra Sathi

English Text
देवलिपि


दुश्मनों ने तो दुश्मनी की है
दोस्तों ने क्या कमी की है
ऐसा भी देखो वक़्त जीवन में आता है
अच्छा खासा दोस्त भी दुश्मन बन जाता है

लगी दोस्ती को किसकी नज़र
बदल जाएगा तू नहीं थी ख़बर
न कसमें रहीं न वादे रहे
न संग मरने के वो इरादे रहे
दौलत ही को अब सब कुछ समझा जाता है
तो अच्छा खासा दोस्त भी ...

तेरी आँखों में अब जो प्यार नहीं
जो यारी न समझे वो यार नहीं
ये दौलत किस काम की यारी है बस नाम की
यार मेरे पछताएगा जो होगा देखा जाएगा
सच्चाई की राह जब कोई अपनाता है
तो अच्छा खासा दोस्त भी ...