eenaa meenaa deekaa, daai daamonikaa

Title:eenaa meenaa deekaa, daai daamonikaa Movie:Asha Singer:Chorus, Asha Bhonsle, Kishore Kumar Music:C Ramchandra Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि

ईना मीना डीका, डाइ, डामोनिका
माका नाका नाका, चीका पीका रीका
ईना मीना डीका डीका डे डाइ डामोनिका
माकानाका माकानाका चीका पीका रोला रीका
रम पम पोश रम पम पोश

दिल बेचूँ, है कोई लेने वाला,
ऐसे वैसे तो नहीं देने वाला
सूरतियाँ हसीं हो, उमरियाँ जवाँ हो
कोई भी उसे देखे तो बस ये गुमाँ हो
यही है यही है यही तो है वो
ईना मीना डीका...

मत सोचो कि सस्ता है सौदा
फल पाये लगाएगा जो पौधा
दिल कि ये क्यारी बनेगी फुलवारी
ये दुनिया जलेगी, जलन की है मारी
हँसेगी हँसेगी हँसेगी मेरी प्यारी
ईना मीना डीका...

ये शर्तें तो बड़ी हैं ज़रूरी
जो कोई करेगा इन्हें पूरी
मैं ख़ुशी ख़ुशी उसे ये दिल दे दूंगा
क़सम खा रहा हूँ, कि दाम भी न लूंगा
मगर ये कहूँगा, मगर ये कहूँगा
( क्या ? )
यही है यही है यही तो है वो
ईना मीना डीका...

ईना मीना डीका, हा डाइ डम नीका
माका नाका नाका, चीका पीका रीका
ईना मीना रीका डीका डे डाइ डम नीका
माका नाका माका नाका चीका पीका रोला रीका
रम पम पोश रम पम पोश

इस दुनिया में दिल न लगाना
दिल दे के पड़ेगा पछताना
ये रूप के पुजारी ये दिल लेने वाले
पहले पहले होते हैं बड़े भोले भाले
कलेजे को थाम पुकारेंगे नाम
तू ही है तू ही है तू ही तो है वो
ईना मीना ...

अए
अए चोमे ओन चोमे ओन
कैसे
देख
एई

मत भूलो है प्यार एक नाग
उगलेगा ज़हर भरी आग
ये दिल को जलाये ये शोलों पे सुलाये
जो फूलों से उठाये तो काँटों में रुलाये
कलेजे को थाम पुकारेगा नाम
तू ही है तू ही है तू ही तो है वो
ईना मीना ...