-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
eeshvar allaah tere naam sabako sanmati de bhagavaan
Title:eeshvar allaah tere naam sabako sanmati de bhagavaan Movie:Naya Rasta Singer:Mohammad Rafi Music:N Dutta Lyricist:Sahir Ludhianvi
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान
सारा जग तेरी सन्तान सबको सन्मति दे भगवान
इस धरती पर बसने वाले सब हैं तेरी गोद के पाले -२
कोई नीच ना कोई महान सबको सन्मति दे भगवान
जातों नस्लों के बटवारे छूत कहाँ सब तेरे द्वारे
तेरे लिए सब एक समान सबको सन्मति दे भगवान
जनम का कोई मोल नहीं है जनम मनुष्य का तोल नहीं है -२
करम से है सबकी पहचान सबको सन्मति दे भगवान
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम ...