-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ehasaan teraa hogaa mujh par
Title:ehasaan teraa hogaa mujh par Movie:Junglee Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
एहसान तेरा होगा मुझपर, दिल चाहता है वो कहने दो
मुझे तुमसे मुहब्बत हो गई है मुझे
पलकों की छाँओ में रहने दो
(तुमने मुझको हंसना सिखाया - २)
रोने कहोगे रो लेंगे हम
आँसू का हमारे ग़म ना करो
वो बहते हैं तो बहने दो ...
(चाहे बना दो, चाहे मिटा दो - २)
मर भी गए तो देंगे दुआएं
उड़-उड़ के कहेगी ख़ाक सनम
ये दर्द-ए-मुहब्बत सहने दो ...