ehasaan teraa hogaa mujh par

Title:ehasaan teraa hogaa mujh par Movie:Junglee Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri

English Text
देवलिपि


एहसान तेरा होगा मुझपर, दिल चाहता है वो कहने दो
मुझे तुमसे मुहब्बत हो गई है मुझे
पलकों की छाँओ में रहने दो

(तुमने मुझको हंसना सिखाया - २)
रोने कहोगे रो लेंगे हम
आँसू का हमारे ग़म ना करो
वो बहते हैं तो बहने दो ...

(चाहे बना दो, चाहे मिटा दो - २)
मर भी गए तो देंगे दुआएं
उड़-उड़ के कहेगी ख़ाक सनम
ये दर्द-ए-मुहब्बत सहने दो ...