-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ek baar chale aao phir chaahe na aanaa
Title:ek baar chale aao phir chaahe na aanaa Movie:Pyar Ki Raat Singer:Lata Devi Music:N A Jalgaonkar Lyricist:unknown
एक बार चले आओ फिर चाहे न आना
कुछ तुम भी मेरे दिल की बेचैनियाँ ले जाओ
तसबीर मुहब्बत की हम ने तो बना डाली
मिट जाये तो दामनसे तुम उस को मिटा जाओ
जो कहने को जी चाहे लेकिन न कही जाये
वो किस की कहानी है इतना तो बता जाओ
मुश्किल से जो रोके हैं वो अश्क न बह जाये
इतना तो इन आँखों को समझाने चले आओ
हूँ शमा मगर जिसने परवाना बना डाला
दिल जिस ने जला डाला वो आग बुझा जाओ