ek baar jhalak dikhalaa ke isee kaa naam duniyaa hai

Title:ek baar jhalak dikhalaa ke isee kaa naam duniyaa hai Movie:Bewafaa Singer:Lata Mangeshkar Music:Alla Rakha Qureshi Lyricist:Sarshar Sailani

English Text
देवलिपि


एक बार झलक दिखला के हमें क़िस्मत का सितारा डूब गया
कश्ती तो बेचारी कश्ती थी पानी में किनारा डूब गया

इसी का नाम दुनिया है तो दुनिया देख ली मैने

किसी की आरज़ू का ख़ून करके क्या मिला मुझको
कि अपने दिल की दुनिया भी उजड़ते देख ली मैने
इसी का नाम दुनिया है ...

मेरी आँखों के आगे लुट रहा था दिल का क़ाफ़िला
क़यामत है कि जीते जी क़यामत देख ली मैने
इसी का नाम दुनिया है ...

मेरी अंधी जवानी ने मुझे बरबाद कर डाला
किसी की बेवफ़ाई पर लुटा दी ज़िन्दगी मैने
इसी का नाम दुनिया है ...