-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ek baat maan lo tum Movie:Khel Singer:Asha Bhonsle Music:Rajesh Roshan Lyricist:Javed Akhtar
एक बात मान लो तुम
जो कहूँ मैं वो करो तुम
जो करो तो मेरा वादा
मैं करूँगी जो कहो तुम, तुम
तुम मुझको चाँद लाके दो - इड्ली ऊ, इड्ली ऊ
मुझ्को तारे लाके दो - इड्ली ऊ, इड्ली ऊ
और सारे लाके दो!
मेरी तुमको जो तमन्ना है
मुझसे तुमको अगर मिलना है
तो परेशाँ हो क्यों?
ऐसे हैराँ हो क्यों?
मैं मिलूँगी तुमको पहले जाओ तो!
मुझको चाँद लाके दो - इड्ली ऊ, इड्ली ऊ
मुझ्को तारे लाके दो - इड्ली ऊ, इड्ली ऊ
और सारे लाके दो!
एक बात मान लो तुम
जो कहूँ मैं वो करो तुम
ल, ल, ल ...
स ग नि स ग म प, प प म प ग म स!
स ग नि स ग म प, प प म प ग म स!
तुमको जितनी मैं प्यारी हूँ
समझो उतनी ही तुम्हारी हूँ
कोई मुश्किल नहीं
दूर मन.ज़िल नहीं
चाहते हो तुम जो मुझको पाओ तो,
मुझको चाँद लाके दो - इड्ली ऊ, इड्ली ऊ
मुझ्को तारे लाके दो - इड्ली ऊ, इड्ली ऊ
और सारे लाके दो!
स स स स ...
ग ग स स ...
प प ...