-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ek banjaaraa gaae, jeevan ke geet sunaae
Title:ek banjaaraa gaae, jeevan ke geet sunaae Movie:Jeene Ki Raah Singer:Mohammad Rafi Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
एक बंजारा गाए, जीवन के गीत सुनाए
हम सब जीने वालों को जीने की राह बताए
ज़माने वालो किताब-ए-ग़म में
खुशी का कोई फ़साना ढूँढो
हो ओ ओ ओ ... आँखों में आँसू भी आए
वो आकर मुस्काए
सभी को देखो नहीं होता है
नसीबा रौशन सितारों जैसा
सयाना वो है जो पतझड़ में भी
सजा ले गुलशन बहारों जैसा
हो ओ ओ ओ ... कागज़ के फूलों को भी
जो महका कर दिखलाए