-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ek din aap yoon mainne sochaa na thaa
Title:ek din aap yoon mainne sochaa na thaa Movie:Yes Boss Singer:Alka Yagnik, Abhijeet Music:Jatin, Lalit Lyricist:Javed Akhtar
एक दिन आप यूं हमको मिल जाएंगे
फूल ही फूल राहों में खिल जाएंगे
मैने सोचा न था
एक दिन ज़िंदगी इतनी होगी हसीं
झूमेगा आसमां गाएगी ये ज़मीं
मैने सोचा न था
दिल की डाली में कलियां खिलने लगीं
जब निगाहें निगाहों से मिलनें लगीं
एक दिन इस तरह होश खो जाएंगे
पास आएंगे मदहोश हो जाएंगे
मैने सोचा न था
एक दिन आप यूं ...
जगमगाती सुबह जगमगाती रात है
रात है या सितारों की बारात है
एक दिन दिल की राहों में अपने लिए
जल उठेंगे मोहब्बत के इतने दिए
मैने सोचा न था
एक दिन आप यूं ...