-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ek din raadhaa ne bansuriyaa ik baans kee thee
Title:ek din raadhaa ne bansuriyaa ik baans kee thee Movie:Vidyapati Singer:Pahari Sanyal Music:R C Boral Lyricist:Kedar Sharma
महाराज
सुनिये
एक कहानी
एक दिन राधा ने बंसुरिया नंदलाल की
चुपके से ली चुरा
घर लाई उठा
और क्रोध में आ बोली
कि निगोड़ी सच बलता
क्या मन्तर है
क्या जादू है वो
मोह रखा है जिससे मोहन को
हँस कर बाँसुरिया बोली यूँ
ठहरो सजनी बतलाती हूँ
इक बाँस की थी पतली सी नली -२
जंगल में उगी जंगल में पली -२
तक़दीर मगर कुछ अच्छी थी -२
मधुसूदन के मैं हाथ लगी -२
( सजनी जो कटा हर अंग मेरा
कुछ और ही निकला रंग मेरा ) -२
मैं प्रेम को समझी थी ऐसाँ -२
सुन कर होगी तुम भी हैराँ -२
छेदों से मेरा सिना है भरा -२
आ हाथ लगा कर देख ज़रा
छेदों से भरा सिना है मेरा
आ हाथ लगा कर देख ज़रा
अब तन क्या है इक तान सखी -२
प्रीतम के स्वार्थ है जान सखी -३