ek jhoothee see tasallee wo mujhe de ke chale

Title:ek jhoothee see tasallee wo mujhe de ke chale Movie:Sheesham Singer:Mukesh Music:Roshan Lyricist:Zia Sarhadi

English Text
देवलिपि


( एक झूठी सी तसल्ली वो मुझे दे के चले
मेरा दिल ले के चले ) -२

( तेरे वादों के सहारे पे जिये जायेंगे हम
सहते जायेंगे सितम ) -२
सहते जायेंगे सितम
राज़ ये तेरे सिवा और कोई जान न ले

मेरा दिल ले के चले
एक झूठी सी तसल्ली

( अपने बीमार को वो देखने आये थे मगर
ली ना कुछ दिल की ख़बर ) -२
ली ना कुछ दिल की ख़बर
बुझ न जाये ये दिया यूँ के जलाये न जले

मेरा दिल ले कर चले
एक झूठी सी तसल्ली वो मुझे दे के चले
मेरा दिल ले के चले