-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ek kabar aaee suno ek kabar aaee
Title:ek kabar aaee suno ek kabar aaee Movie:Pyaar Ki Kahaani Singer:Lata Mangeshkar, Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi
एक ख़बर आई सुनो एक ख़बर आई
होने वाली है गंगाराम की सगाई
एक ख़बर आई ...
मुख गोरा-गोरा अँखियाँ गुलाबी
कैसी होगी ऐसी होगी भैया मेरी भाभी
नाचूँगी मैं ऐसे गाऊँगी मैं ऐसे
नाचूँगी मैं गाऊँगी और बाजेगी शहनाई
एक ख़बर आई ...
हो न जाना ऐसी बीवी का दीवाना
नए नाते न टूटे नाता यह पुराना
हमें न भुलाना यूँही आना-जाना
दे न जाना हमें कहीं लम्बी जुदाई
एक ख़बर आई ...
जळी से सुनाओ शादी का नतीजा
मेरे सूने घर में खेले मेरा भतीजा
ग़ुस्सा बड़ा आएगा मुन्ना जाग जाएगा
रोएगा न सोएगा वो माँगेगा मिठाई
एक ख़बर आई ...