ek ladakee kee tumhen kyaa sunaaoon daastaan

Title:ek ladakee kee tumhen kyaa sunaaoon daastaan Movie:Mere Yaar Ki Shaadi Hai Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Jiit Pritam Lyricist:Javed Akhtar

English Text
देवलिपि


एक लड़की की तुम्हें क्या सुनाऊँ दास्तां
वो पगली है सबसे जुदा
हर पल नई उसकी अदा
फूल बरसें लोग तरसें जाए वो लड़की जहाँ
एक लड़की की तुम्हें ...

है खफ़ा तो खफ़ा फिर खुद ही वो मान भी जाती है
लाती है होंठों पे मुस्कान वो
हो चुप है तो चुप है वो
फिर खुद ही वो गुनगुनाती है
गाती है मीठी मीठी तानें वो
कैसे कहूँ कैसी है वो
बस अपने ही जैसी है वो
फूल बरसें ...

आजकल हर वो पल बीता जो था उसके साथ में
क्या कहूँ ख्वाबों में आता है क्यूँ
हो याद जो आए तो उससे बिछड़ने की वो घड़ी
क्या कहूँ दिल दुःख सा जाता है क्यूँ
अब मैं कहीं वो है कहीं
पर है दुआ ऐ हमनशीं
फूल बरसें ...