-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ek pyaasaa tujhe baazee kisee ne pyaar kee jeetee yaa haar dee
Title:ek pyaasaa tujhe baazee kisee ne pyaar kee jeetee yaa haar dee Movie:Nazrana Singer:Mohammad Rafi Music:Ravi Lyricist:Rajinder Krishan
एक प्यासा तुझे मैख़ाना दिए जाता है
जाते-जाते भी ये नज़राना दिए जाता है
बाज़ी किसी ने प्यार की जीती या हार दी
जैसे गुज़र सकी ये शब-ए-ग़म गुज़ार दी
बाज़ी किसी ने ...
साहिल करेगा याद उसी नामुराद को
कश्ती ख़ुशी से जिसने भँवर में उतार दी
बाज़ी किसी ने ...
चल पड़े सफ़र को तो मुड़ के क्या देखना
दुनिया ने उसको सदा बार-बार दी
बाज़ी किसी ने ...