-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ek raajaa hai ek raanee hai aur kyaa zindagaanee hai Movie:Ek Rishtaa Singer:Anuradha Paudwal, Mohammed Aziz, Sarika Kapoor, Milind Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
एक राजा है एक रानी है पास पैसा है और जवानी है
और क्या ज़िंदगानी है
सब नसीबों की ये कहानी है
तेरी चाहत की सब निशानी है
और क्या ज़िंदगानी है
घर है एक मंदिर तुम मेरे देवता हो
मैने रब से मांगी वही तुम दुआ हो
कौन हमें दुनिया में इतना प्यार देगा
इतनी खुशी और ऐसा संसार देगा
मुझे रहना है इन्हीं चरणों में
उम्र बाहों में यूँ बितानी है
और क्या ज़िंदगानी है
ऐसी अपनी दोस्ती है ऐसा दोस्ताना
याद रखेगा हमको सारा ज़माना
दोस्ती पे बिल्कुल न करना भरोसा
दोस्त बनके देते हैं लोग यहाँ धोखा
दोस्ती हम ना कभी तोड़ेंगे
आज हमने ये दिल में ठानी है
और क्या ज़िंदगानी है
ऐसे गुलशन तो बहारों में खिला करते हैं
ऐसे माँ बाप नसीबों से मिला करते हैं
मैने हर रोज दुआ मांगी है तेरी खातिर
मेरा हर ख्वाब बन गया है हकीकत आखिर
इन रिश्तों को हम निभाएंगे
अपनी पूजा भी आजमानी है
और क्या ज़िंदगानी है
एक राजा है ...
कल तलक जो सच था वो बन गया फ़साना
तिनका तिनका बिखरा लुटा वो आशियाना
पल में बन गए सारे अपने बेगाने
याद बहुत आते हैं गुज़रे ज़माने
बस तबाही है ग़म के साए हैं
सूनी आँखों में सिर्फ़ पानी है
और क्या ज़िंदगानी है