ek tamannaa jeevan kee shaadee ke din mar jaaoon

Title:ek tamannaa jeevan kee shaadee ke din mar jaaoon Movie:Aankhen Singer:Kumar Sanu, Asha Bhonsle Music:Bappi Lahiri Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


एक तमन्ना जीवन की मैं प्यार तेरा ही पाऊं
शादी तुझी से हो मेरी चाहें शादी के दिन मर जाऊं

न तुझे जानूं न पहचानूं क्यूं तू गले पड़ी है
समझ के मुझको अपना दीवाना घेरे हुए खड़ी है
तेरा ही तो था ये कहना तेरे बिन मुझको नहीं रहना
तेरा वादा इरादा तुझको याद दिलाऊं
शादी तुझी से हो मेरी ...

हमारा दिल जो तोड़ दिया तो हसीं ये भी कर जाइये
हमें याद करेगा तेरी चौखट पर मर जइवे
जो भूला था याद वो आया मैं हूँ वही जो तूने बनाया
न हो दुखी ओ चन्द्रमुखी छोड़ के कहीं न जाऊं
शादी तुझी से हो मेरी ...