ek thaa dil ek thee dhadakan

Title:ek thaa dil ek thee dhadakan Movie:Ek Thaa Dil Ek Thi Dhadkan Singer:Abhijeet Music:Anand Raj Anand Lyricist:Javed Akhtar

English Text
देवलिपि


एक था दिल एक थी धड़कन ये किनारा वो लहर
ये सवेरा प्यार का था हुस्न की ये दोपहर
हाँ तुमने कभी क्या है सुनी उन दोनों की दास्तां
हो हो आहा

ग़म के नगर में खो गया जीवन टूट गया दिल डूबी ये धड़कन
सागर से भी ज्यादा गहरी वो उनकी तनहाइयां
मरना है आसान जीना है मुश्किल
पा के भी जैसे पाई न मंज़िल
समझाऊं क्या कैसे लुटा ख्वाबों का वो कारवां
एक था दिल एक थी धड़कन ...