-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ek vo bhee diwaalee thee, ek ye bhee diwaalee hai Movie:Nazrana Singer:Lata Mangeshkar, Mukesh Music:Ravi Lyricist:Rajinder Krishan
(एक वो भी दिवाली थी, एक ये भी दिवाली है
उजड़ा हुआ गुलशन है, रोता हुआ माली है) २
(बाहर तो उजाला है मगर दिल में अँधेरा
समझो ना इसे रात, ये है ग़म का सवेरा) २
क्या दीप जलायें हम तक़दीर ही काली है
उजड़ा हुआ गुलशन है, रोता हुआ माली है
(ऐसे न कभी दीप किसी दिल का बुझा हो
मैं तो वो मुसाफ़िर हूँ जो रस्ते में लुटा हो) २
ऐ मौत तू ही आ जा दिल तेरा सवाली है
उजड़ा हुआ गुलशन है, रोता हुआ माली है
(एक वो भी दिवाली थी, एक ये भी दिवाली है
उजड़ा हुआ गुलशन है, रोता हुआ माली है) २
( मेले हैं चिराग़ों के
रंगीन दीवाली है
महका हुआ गुलशन है
हँसता हुआ माली है ) -२
( इस रात कोई देखे
धरती के नज़ारों को
शरमाते हैं ये दीपक
आकाश के तारों को ) -२
इस रात का क्या कहना -२
ये रात निराली है
महका हुआ गुलशन है
हँसता हुआ माली है
मेले हैं चिराग़ों के
रंगीन दीवाली है
महका हुआ गुलशन है
हँसता हुआ माली है
( खा जाये नज़र धोखा
जुगनू हैं या फुलझड़ियाँ
( बारात है तारों की
या रंग भरी लड़ियाँ )-२
होंठों पे तराने हैं -२
बजती हुई ताली है
महका हुआ गुलशन है
हँसता हुआ माली है
मेले हैं चिराग़ों के
रंगीन दीवाली है
महका हुआ गुलशन है
हँसता हुआ माली है