-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
faisalaa tumako bhool jaane kaa
Title:faisalaa tumako bhool jaane kaa Movie:Kehna Usey (Non-Film) Singer:Mehdi Hasan Music:Niaz Ahmed Lyricist:Farhat Shahzad
फ़ैसला तुमको भूल जाने का
इक नया ख़ाब है दीवाने का
दिल कली का लरज़ लरज़ उठा
ज़िक्र था फिर बहार आने का
हौसला कम किसी में होता है
जीत कर ख़ुद ही हार जाने का
ज़िंदगी कट गई मनाते हुए
अब इरादा है रूठ जाने का
आप शहज़ाद की न फ़िक्र करें
वो तो आदी है ज़ख़्म खाने का