falaq pe gam uthaane ke liye main to jiye jaaoongaa

Title:falaq pe gam uthaane ke liye main to jiye jaaoongaa Movie:Mere Huzoor Singer:Mohammad Rafi Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri

English Text
देवलिपि


फ़लक़ पे जितने सितारे हैं वो भी शरमायें
ऐ देने वाले मुझे इतनी ज़िंदगी दे दे
यही सज़ा है मेरी मौत ही न आये मुझे
किसी को चैन मिले मुझको बेकली दे दे

ग़म उठाने के लिये मैं तो जिये जाऊँगा
साँस की लय पे तेरा नाम लिये जाऊँगा

हाय तूने मुझे उल्फ़त के सिवा कुछ न दिया
और मैने तुझे नफ़रत के सिवा कुछ न दिया
तुझसे शरमिंदा हूँ, ऐ मेरी वफ़ा की देवी
तेरा मुजरिम हूँ मुसीबत के सिवा कुछ न दिया
ग़म उठाने के लिये मैं तो जिये जाऊँगा ...

तू ख़यालों में मेरी अब भी चली आती है
अपनी पलकों पे उन अश्कों का जनाज़ा लेकर
तूने नींदें करीं क़ुरबान मेरी राहों में
मैं नशे में रहा औरों का सहारा लेकर
ग़म उठाने के लिये मैं तो जिये जाऊँगा ...