gaa deevaane jhoom ke

Title:gaa deevaane jhoom ke Movie:Flat No. 9 Singer:Mukesh Music:Usha Khanna Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


गा दीवाने झूम के
रात की ज़ुल्फ़ें चूम के
दिल भी है दिलदार भी है
मौसम भी है प्यार भी है

कल तक दुनिया और थी पर आज ज़माना और है
दिल की कहानी और है आँखों का फ़साना और है
डूब नशे में छेड़ मज़े में तू कोई नग़मा मस्ताना
गा दीवाने ...

कौन ये आया झूमता मस्ती में क़दम हैं चूर से
देख रहे हैं ये समाँ मुड़-मुड़ के सितारे दूर से
हुस्न चला है इश्क़ से मिलने लेकर दिल का नज़राना
गा दीवाने ...