gairon se ab sunaa karo nagmen bahaar ke

Title:gairon se ab sunaa karo nagmen bahaar ke Movie:Ghulam Ali (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:Ghulam Ali Lyricist:K M Arif

English Text
देवलिपि


ग़ैरों से अब सुना करो नग़्में बहार के
हम तो चले मता-ए-दिल-ओ-जान हार के

बाद-ए-सहर ने जब तेरे आने की दी नवीद
मुर्झाये फूल खिल उठे मेरे मज़ार के

अक्सर उसी पे जा के गिरी बर्क-ए-बे-अमाँ
तुरग़े बुलंद हो गये जिस शाख़सार के

जलने को दिल तो दे दिया दिल को ज़बाँ न दी
देखे हैं हमने हौसले परवरदिगार के

सूरज की धूप भी इन्हें शायद ही धो सके
जो हाशिये उफ़क़ पे हैं दर्द-ओ-ग़ुबार के