-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
gam kee davaa to pyaar hai
Title:gam kee davaa to pyaar hai Movie:Amanush Singer:Asha Bhonsle Music:Shyamal Mitra Lyricist:Indeevar
ग़म की दवा तो प्यार है ग़म की दवा शराब नहीं
ठुकराओ ना हमारा प्यार इतने तो हम ख़राब नहीं
ग़म की दवा तो ...
जाता है जो जाने दो आता है वो आने दो
बीती बातें बीत गईं नई बहारें आने दो
बगिया में फूल हज़ारों हैं एक ही तो गुलाब नहीं
ग़म की दवा तो ...
घाव जिया के भर देंगे टूटा दिल हम जोड़ेंगे
बन के रहेंगे साथी हम साथ कभी ना छोड़ेंगे
अब कोई तुमको सता सके इतनी किसी में ताब नहीं
ग़म की दवा तो ...