gam naa karo ye gam ke din beet jaaenge

Title:gam naa karo ye gam ke din beet jaaenge Movie:zor Singer:Agosh Music:Agosh Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


ग़म ना करो ये ग़म के दिन बीत जाएंगे
बदलेगा फिर ये मौसम हम गीत गाएंगे
हम आज हारे हैं तो कल जीत जाएंगे
बदलेगा फिर ये मौसम ...

इस तरह क्यों बैठे हो तुम ज़िंदगी से रूठे रूठे
ये तुम्हें क्या जाने हो गया
सामने है अपनी मंज़िल थक गए क्यूं चलते चलते
हौसला क्यों ऐसे खो गया
हम आज हारे हैं ...

तुमने देखा मुझको ऐसे यूं लगा पतझड़ में जैसे
फूल मेरे दिल में खिल गए
तुमने पकड़ा हाथ मेरा मिट गया दिल का अंधेरा
चाँद सूरज मुझको मिल गए
ओ ग़म ना करो ये ग़म ...