-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
gareeb jaan ke ham ko na tum dagaa denaa
Title:gareeb jaan ke ham ko na tum dagaa denaa Movie:Chhoo Mantar Singer:Mohammad Rafi Music:O P Nayyar Lyricist:Jaan Nisar Akhtar
गरीब जान के हम को न तुम दग़ा देना
तुम्हीं ने ददर् दिया है तुम्हीं दवा देना
गरीब जान के ...
लगी है चोट कलेजे पे उम्र भर के लिये
तड़प रहे हैं मुहब्बत में इक नज़र के लिये
नज़र मिलाके
नज़र मिलाके नज़रों से न तुम गिरा देना
तुम्हीं ने ददर् दिया है ...
तुम्हारी याद हम.एन हर घड़ी सतायेगी
तुम्हारे बिन तो हमें मौत भी न आयेगी
तुम्हारी याद को
तुम्हारी याद को मुशकिल है अब भुला देना
तुम्हीं ने ददर् दिया है ...