gareebon kee duniyaa jahaan se niraalee

Title:gareebon kee duniyaa jahaan se niraalee Movie:Ek Din Ka Sultan Singer:Amirbai Music:Rafiq Ghaznavi Lyricist:Wali Saheb

English Text
देवलिपि


ग़रीबों की दुनिया जहाँ से निराली
न कोई शहंशाह न कोई सवाली

हैं ज़रदार दुनिया में ज़र के दीवाने
ग़रीबों के घर प्यार के हैं ख़ज़ाने
ग़रीबों की दुनिया का अल्लाह वाली

जो महलों में जलते हैं घी के चिराग़
तो कुटिया में जलते हैं सीने के दाग़
उधर ज़र की सुर्ख़ी इधर ख़ूँ की लाली

अमीरों के सीने से रहता है दूर
ग़रीबों के सीने में अल्लाह का नूर
ग़ुरूर-ओ-तकब्बुर से सीना है ख़ाली