gareebon par jo hotee hain gam kaa fasaanaa kisako sunaaen

Title:gareebon par jo hotee hain gam kaa fasaanaa kisako sunaaen Movie:Mela Singer:Shamshad Begum Music:Naushad Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


ग़रीबों पर जो होती हैं जफ़ाएं कौन सुनता है
ज़माने में दुखे दिल की सदाएं कौन सुनता है

ग़म का फ़साना किसको सुनाएं
टूटा हुआ दिल कैसे दिखाएं

तेरा भला हो तड़पाने वाले
दिल दे रहा है तुझको दुआएं
ग़म का फ़साना ...

हँसती है क़िसमत कहती है दुनिया
आपस में दो दिल मिलने ना पाएं
ग़म का फ़साना ...

तुझको क़सम है ऐसे मे आ जा
फिर ये ज़माने शायद ना आएं
ग़म का फ़साना ...