gazab kiyaa tere waade pe aitabaar kiyaa - - mehdi hasan

Title:gazab kiyaa tere waade pe aitabaar kiyaa - - mehdi hasan Movie:non-Film Singer:Mehdi Hasan Music:unknown Lyricist:Daag Dehalwi

English Text
देवलिपि


ग़ज़ब किया तेरे वादे पे ऐतबार किया
तमाम रात क़यामत क इंतज़ार किया

हम ऐसे महव-ए-नज़ारा न थे जो होश आता
मगर तुम्हारे तग़ाफ़ुल ने होशियार किया

तुझे तो वादा-ए-दीदार हमसे करना था
ये क्या किया के जहाँ को उम्मीदवार किया

ये दिल को ताब कहाँ है के हो मान अन्देश
उन्हों ने वादा किया हमने ऐतबार किया

न पूछ दिल की हक़ीक़त मगर ये कहते हैं
वो बेक़रार रहे जिसने बेक़रार किया