-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ghadee ghadee poochho naa jee
Title:ghadee ghadee poochho naa jee Movie:Anokha Pyaar Singer:Lata Mangeshkar Music:Anil Biswas Lyricist:G S Nepali
घड़ी घड़ी पूछो ना जी
किनसे मेरी प्रीत है
घड़ी घड़ी पूछो ना
घड़ी घड़ी पूछो ना जी
किनसे मेरी प्रीत है
घड़ी घड़ी पूछो ना -३
घड़ी घड़ी पूछो ना जी
किनसे मेरी प्रीत है
घड़ी घड़ी पूछो ना
नैनों में वो हैं ऐसे -२
सावन में रिमझिम जैसे
रिमझिम रिमझिम
नैनों में वो हैं ऐसे
( आँखों आँखों में समझो
कौन मेरा मीत है ) -२
घड़ी घड़ी ...
जब तक बलम न बोले -२
आके न घूँघट खोले
बलमा मोरे आके न घूँघट खोले
प्रीत की कलियाँ छुपा रखने की रीत है -२
घड़ी घड़ी पूछो न जी
किनसे मेरी प्रीत है
घड़ी घड़ी ...
घड़ी घड़ी पूछो ना जी
किनसे मेरी प्रीत है
घड़ी घड़ी पूछो ना -३
घड़ी घड़ी पूछो ना जी
किनसे मेरी प्रीत है
घड़ी घड़ी पूछो ना