-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ghar tere aaoongee dulhan ban ke Movie:Ghar Sansaar Singer:Asha Bhonsle Music:Rajesh Roshan Lyricist:Indeevar
घर तेरे आऊंगी दुल्हन बनके
नाचूंगी गरबा लगाऊंगी गरवा
पूरे करूंगी अरमान दिल के
घर तेरे आऊंगी ...
हो सदा रहूंगी तेरे पास रंगीला रे राजा दोनों मिल खेलेंगे रास
मौज मजे से कट जाएंगे तेरे संग बारहों मास
लटके हैं गरबे के प्यारे रूप जवानी तेरे साथ है
पर झटकने वाली लवानी में सूरत है कि कुछ नहीं
राहता माझी धरी कशाला जाऊं मी पढरपुरी
पर ढोल वाले भांगड़े में सुनते हैं
कि और कुछ ही बात है तो बादशाही
घर तेरे आऊंगी ...
न संग तेरा नई छोड़ना तेरे पीछे पड़ गई आं
वे तेरे नाल माही वे साड्डी अख्यां लड़ गेईयां
वे चाचा दे चिकड़ी मेरी छाती सेन्दा री
मैके नई रैना मां नुड़ करदी ऐ वे संग
बंगालन मारब डन चाहे तू बने मद्रासन
अरे हर एक रूप प्यारी लगे तू तू है मेरी ज़िन्दगानी
भेष कोई भी बदले तू ( मेरा मन है हिन्दुस्तानी ) -२