-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:gheradaar ghaagharo doongar oopar doongaree re Movie:Arjun Pandit Singer:Chorus, Jaspindar Narula Music:Dilip Sen-Sameer Sen Lyricist:Javed Akhtar
घेरदार घाघरो लच्छेदार चुंदड़ी
come on baby lets sing lets dance o baby
अग्गे पिच्छे easyहै romance o baby
डूंगर ऊपर डूंगरी रे उसपे नाचे मोर
मेरे सारे दीवाने करते हैं देखो शोर हे
घेरदार घाघरो ...
ये दिलवाले मतवाले हैं मेरे चाहने वाले
पीछे आते हैं जाऊं मैं जहां
कोई दिल में ही मरता है
कोई आहें भी भरता है
कोई मुझे पुकारे सुन ले मेरी जां अरे
डूंगर ऊपर ...
हर दिन ये पागल मुझको करते हैं कितना boreहे हे
घेरदार घाघरो ...
तुम्हें क्या खबर मेरे दिल में भी कोई मीठी मीठी आग है
मेरे तनबदन को ये लगता है जैसे डस रहा कोई नाग है
मुझे ठीक से ये पता नहीं कि मैं राह किसकी हूँ देखती
कोई आएगा कोई आएगा मेरे दिल का अब यही राग है
इक दिन तो कोई आएगा जो रंग नया लाएगा
वो आएगा तो बदलेगा समां
शोला सा कोई भड़केगा
दिल ज़ोर ज़ोर धड़केगा
मचलेगा जो दिल में कोई अरमां
डूंगर ऊपर ...
आएगा इक ना इक दिन तो मेरे दिल का चोर हे
घेरदार घाघरो ...