ghodee pe ho ke savaar chalaa hai doolhaa yaar

Title:ghodee pe ho ke savaar chalaa hai doolhaa yaar Movie:Gulaam Begum Baadshaah Singer:Mohammad Rafi Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


घोड़ी पे हो के सवार चला है दूल्हा यार
कमरिया में बाँधे तलवार
अकड़ता है छैला मिली है ऐसी लैला
के जोड़ी है नहले पे दहला -२
घोड़ी पे हो के ...

कल तक बेचारा हम सा कँवारा फिरता था गली-गली मारा-मारा
देखी एक छोकरी फूलों की टोकरी बोला दिल थाम के मैं हारा-हारा
यार को मुबारक हो मुहब्बत की बाज़ी -२
मियाँ बीवी राज़ी तो क्या करेगा काज़ी -२
सदा फूले-फले दोनों का प्यार
घोड़ी पे हो के ...

दुल्हन की धुन है कैसा मगन है होगा मिलन देखो अभी-अभी
शादी की मस्ती लगती है सस्ती पड़ती है महँगी भी कभी-कभी

को : हाँ-हाँ पड़ती है महँगी भी कभी-कभी

ये बात मत भूलना प्यार की बहारें -२
नन्हें-मुन्नों की लगा देंगी क़तारें
तब उतरेगा जा के ख़ुमार
घोड़ी पे हो के ...