ghoonghat hataayke nazaren milaayke

Title:ghoonghat hataayke nazaren milaayke Movie:Rangeen Raaten Singer:Sudha Malhotra, Mubarak Begum Music:Roshan Lyricist:Kedar Sharma

English Text
देवलिपि


घूँघट हटाय्के, नज़रें मिलाय्के, बल्मा से कह दूँगी बात
चोरी चोरी चुपके चुपके, बल्मा से कह दूँगी बात
घूँघट हटाय्के, नज़रें मिलाय्के, बल्मा से कह दूँगी बात

(बार बार लेके अँगड़ाई)-२
मैं खुद ही हँसी, खुद ही शर्माइ
खुद ही हँसी, खुद ही शर्माइ
कहने तो और की
चोरी चोरी चुपके चुपके ...

हर धड़कन में नये तराने
(होंठों पर हैं गीत सुहाने)-२
नैनों में क्यों बरसात, हाय राम
नैनों में क्यों बरसात
चोरी चोरी चुपके चुपके ...