-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ghoonghat kalee kaa na khol bhanware
Title:ghoonghat kalee kaa na khol bhanware Movie:Aanchal Singer:Asha Bhonsle Music:C Ramchandra Lyricist:Pradeep
घूँघट कली का न खोल भँवरे
घूँघट कली का न खोल
और कहीं जा के डोल मेरा रूप बड़ा है अनमोल
घूँघट कली का न खोल रे भँवरे
घूँघट कली का न खोल
कल ही तो मैंने बचपन को छोड़ा, बचपन को छोड़ा
कल ही तो मैंने बचपन को छोड़ा
नई उमंगों से नाता है जोड़ा -२
कोमल किशोरी को तू बरजोरी -२
मत कर डाँवाडोल
घूँघट कली का न खोल भँवरे
घूँघट कली का न खोल रे भँवरे
घूँघट कली का न खोल
रहती हूँ मैं सदा आँचल सम्भाले -२
कहीं कोई मेरी ना ख़ुश्बू उड़ा ले
ख़ुश्बू उड़ा ले
गुन गुन करती तानों में मेरी -२
प्यार की बोली ना बोल
घूँघट कली का न खोल भँवरे
घूँघट कली का न खोल
और कहीं जा के डोल मेरा रूप बड़ा है अनमोल
घूँघट कली का न खोल रे भँवरे
घूँघट कली का न खोल