giragit kee tarah hain rang badalate

Title:giragit kee tarah hain rang badalate Movie:Sangeeta Singer:Lata Mangeshkar, C Ramchandra Music:C Ramchandra Lyricist:P L Santoshi

English Text
देवलिपि


ल: गिरगिट की तरह हैं रंग बदलते फ़ैशन वाले बाबू -२
दो: गिरगिट की तरह हैं रंग बदलते फ़ैशन वाले बाबू -२

ल: मुँह पे चूने की सफ़ेदी तन पे काला सूट है
टाई आई है कहीं से तो किसी का बूट है
जेब में दमड़ी नहीं और बातें करते लाख की
मुफ़्त की सिगरेट पी पी के शान है ये आप की
दो: और मटक मटक कर चलते हैं फ़ैशन वाले बाबू
गिरगिट की तरह हैं रंग बदलते फ़ैशन वाले बाबू

ल: अच्छी सूरत कोई देखी चट से आशिक़ हो गये
कह दिया बस तुम हमारे हम तुम्हारे हो गये
इनकी बातों का नहीं साहिब मुझको कोई ऐतबार -२
ये कपड़ों की तरह बदलते माशुक़ भी दिन में तीन बार -२
हर नई शक्ल पर मचलते हैं ये फ़ैशन वाले बाबू
दो: हर नई शक्ल पर मचलते हैं ये फ़ैशन वाले बाबू
गिरगिट की तरह हैं रंग बदलते फ़ैशन वाले बाबू

चि: भोली भाली सूरत वाले होते हैं सब बेवफ़ा
इनसे जो उल्फ़त करे हो जाये दुनिया से सफ़ा
ल: ऐसों से ही करके उल्फ़त बाद में पछताते हैं
रंग गुलाबी देख के ये तेरे साये मर जाते हैं
रह रह के हाथ फिर मलते हैं ये फ़ैशन वाले बाबू
दो: रह रह के हाथ फिर मलते हैं ये फ़ैशन वाले बाबू
गिरगिट की तरह हैं रंग बदलते फ़ैशन वाले बाबू