goree choree choree jaanaa buree baat hai

Title:goree choree choree jaanaa buree baat hai Movie:Ek Jhalak Singer:Hemant Kumar Music:Hemant Kumar Lyricist:S H Bihari

English Text
देवलिपि


गोरी चोरी चोरी जाना बुरी बात है
तेरी क़िसमत की चाबी मेरे हाथ है

ये लम्बा सफ़र पाँव नाज़ुक तेरे
तेरी राहों मे है ओ गोरी काँटें भरे
तेरा फिर भी मचलना बुरी बात है
तेरी क़िसमत की चाबी मेरे हाथ है

लचकती मटकती तू कहाँ चली
अरि धोख़े हैं दुनिया मे गली गली
हर क़दम पे मुसीबत का साथ है
तेरी क़िसमत की चाबी मेरे हाथ है

तुझको जाना है जा पर ज़रा सोच ले
ऐसा साथी तुझे फिर मिले न मिले
ये मुक़द्दर से हुई मुलक़ात है
तेरी क़िसमत की चाबी मेरे हाथ है