gumanaam hai koee badanaam hai koee

Title:gumanaam hai koee badanaam hai koee Movie:Gumnaam Singer:Lata Mangeshkar Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri

English Text
देवलिपि


गुमनाम है कोई बदनाम है कोई
किसको ख़बर कौन है वो अनजान है कोई
गुमनाम है कोई ...

किसको समझें हम अपना कल का नाम है इक सपना -२
आज अगर तुम ज़िन्दा हो तो ( कल के लिए ) -२ माला जपना
गुमनाम है कोई ...

पल दो पल की मस्ती है बस दो दिन की हस्ती है -२
चैन यहाँ पर महँगा है और ( मौत यहाँ ) -२ पर सस्ती है
गुमनाम है कोई ...

कौन बला तूफ़ानी है मौत को ख़ुद हैरानी है -२
आए सदा वीरानों से जो ( पैदा हुआ ) -२ वो फ़ानी है
गुमनाम है कोई ...