-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
gumanaam hai koee badanaam hai koee
Title:gumanaam hai koee badanaam hai koee Movie:Gumnaam Singer:Lata Mangeshkar Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
गुमनाम है कोई बदनाम है कोई
किसको ख़बर कौन है वो अनजान है कोई
गुमनाम है कोई ...
किसको समझें हम अपना कल का नाम है इक सपना -२
आज अगर तुम ज़िन्दा हो तो ( कल के लिए ) -२ माला जपना
गुमनाम है कोई ...
पल दो पल की मस्ती है बस दो दिन की हस्ती है -२
चैन यहाँ पर महँगा है और ( मौत यहाँ ) -२ पर सस्ती है
गुमनाम है कोई ...
कौन बला तूफ़ानी है मौत को ख़ुद हैरानी है -२
आए सदा वीरानों से जो ( पैदा हुआ ) -२ वो फ़ानी है
गुमनाम है कोई ...