-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:gustaakhiyaan hain betaabiyaan hain Movie:Aankhen Singer:Aadesh Srivastava, Vasundhara Music:Aadesh Srivastava Lyricist:Prasoon Joshi
गुस्ताखियाँ हैं बेताबियाँ हैं छाई हैं मदहोशियाँ
होश उड़ा दो सब कुछ भुला दो तोड़ो ये खामोशियाँ
ये धड़कन की रफ़्तार है
ये साँसों का अंगार है
ये इश्क़ सुलगने दो ज़रा
ये चाहत का इकरार है
जान-ए-जां जान-ए-जां
ओ जान-ए-जां ओ जान-ए-जां
गुस्ताखियाँ हैं ...
आवारा अरमान हैं ये दिल का ऐलान है
जां तुझ पे कुरबान है जान-ए-जां
इक हलचल सी होने लगी
मैं जन्नत में खोने लगी
मुझ को बाहों में थाम लो
फिर ना रुकने का नाम लो
हो हो हो हो हो
गुस्ताखियाँ हैं ...
हो दीवारें सब तोड़ दो
मौसम का रुख मोड़ दो
हर कश्ती को छोड़ दो
जान-ए-जां
मैं हूँ तेरे आगोश में
कुछ होश में कुछ जोश में
कुछ शोले हैं कुछ है जलन
कुछ बहके बहके हैं कदम
ओ हो हो हो हो
गुस्ताखियाँ हैं ...
हस्ती मिटा दो मिटा दो
मस्ती लुटा दो लुटा दो
छोड़ो भी ये दूरियाँ दूरियाँ
ओ ये धड़कन की ...